Search

55 Daily Used English Words in Hindi meanings with Examples Sentences

  • Share this:
post-title

Daily Used English Words in Hindi Meaning


नीचे दिए गए 55 इंग्लिश वर्ड की जरूरत बोलते या लिखते समय बार बार परती है ये 55 English Word के Hindi मीनिंग के साथ रोज बोले जाने वाले Short Sentence उदाहरण के रूप में दिया गया है दिए गए छोटे छोटे उदाहरणों से इन सभी वर्ड का अर्थ स्पस्ट किया गया है। 

Unlock Language Learning: 100+ Daily Use English Sentences with Hindi Meanings


ये सभी 55 Words किसी न किसी तरह किसी दूसरे Words se संबंध बनाते है। इसी लिए ये दिए गए सभी Word संबंधसूचक अवायो के श्रेणी में आते है ।

Example :- 
1. There is a book on the table .
इस वाक्य में on ka सम्बंध table से है। 

2.  Agra is to the South of Delhi .
इस वाक्य में To का सम्बंध South से और Of का सम्बंध Delhi से है।

55 Daily Used English Words 👇🏼

1. About ( के बारे में )

 

1) Don't worry about Hari, he can take care of himself
हरि की चिंता मत करो, वह अपनी फिक्र खुद कर सकता है, 

2) Do you have any money about you?
क्या तुम्हारे पास कुछ पैसे हैं? 

3) He is about 5 feet tall.
वह लगभग पाँच फुट लंबा है. 

4) We reached at about 5 o'clock. 
हम पाँच बजे के आसपास पहुँचे.

2. Above ( ऊपर )

 

1) There is a mirror above the washbasin.
वॉशबेसिन पर आईना है. 

2) They live above us. 
वे हमारे ऊपर रहते हैं.
 
3) My name is above yours in the list.
सूची में मेरा नाम तुम्हारे (नाम के) ऊपर है. 

4) An inspector is above a sub inspector.
निरीक्षक उपनिरीक्षक के ऊपर होता है. 

5) The temperature is likely to go above 40° C tomorrow.
तापमान कल 40 से. से ऊपर जाने की संभावना है.

6) I value my family above everything else.
मैं बाकी किसी भी चीज़ से ज्यादा मेरे परिवार को महत्व देता हूँ. 

7) He is above stealing.
वह चोरी करने की परिधि के बाहर है. (यानी वह कभी चोरी नहीं कर सकता). 

8) The above rules/address.
उपर्युक्त नियम/पता.

3. Across ( आर-पार ) 

1) My office is just across the road. 
मेरा कार्यालय सड़क के बिलकुल उस पार है. 

2) Can you swim across this river? 
क्या तुम इस नदी को तैरकर पार कर सकते हो?

3) New bridge is being built across the river. 
नदी पर नया पुल बांधा जा रहा है.

4. After ( बाद में )

1) Do you believe in the life after death? " 
क्या मृत्यु के बाद के जीवन पर तुम्हारा विश्वास है? 

2) After marriage, he became poor.
विवाह के बाद वह निर्धन हो गया. 

3) Who was running after you?
तुम्हारे पीछे कौन दौड़ रहा था? 

4) He was asking after you. 
वह तुम्हारे बारे में पूछ रहा था.

5. Against ( के विरुद्ध )

1) Everyone was against that decision. 
हर व्यक्ति उस निर्णय के विरोध में था. 

2) It is against law to drive without licence.
लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना कानून के विरुद्ध है.

3) Stand your bike against the wall. 
दीवार को टिकाकर/लगकर साइकिल खड़ी करो.

6. Along/Alongside ( साथ - साथ )

1) A road goes along the river.
नदी के किनारे से एक रास्ता जाता है 

2) Vehicles were parked along the road.
वाहन सड़क के किनारे खड़े किये हुए थे. 

3) Have you brought your diary along?  
क्या तुम अपनी डायरी साथ लाए हो?

7. Among / Amongst ( बीच में )

 

दो से ज़्यादा व्यक्ति अथवा चीजों में ऐसा बताते समय - विशेषत: मन में निश्चित संख्या न हो तब Among का प्रयोग किया जाता है. 

जैसे, 

  • He disappeared Among the crowd. 
  • वह भीड़ में अदृश्य हो गया...

8. Around ( चारों ओर )

1) Photographers gathered around him.
छायाचित्रकार उसके आसपास जमा हो गए. 

2) One path goes through the town and another one goes around it.
एक सड़क गाँव में से जाती है और दूसरी सड़क गाँव का चक्कर लगाकर जाती है. 

3) He is around thirty.
वह लगभग तीस साल का है. 

4) The trees around your house are lush green.
तुम्हारे घर के आसपास के पेड़ हरे भरे हैं. 

5) We used to live around here last year.
हम पिछले साल यहीं पास में रहते थे. 

6) He lives just around the corner. 
वह यहीं पास में रहता है.

 9. At ( पर )

 

निश्चित स्थान अथवा समय दर्शाने के लिये निम्नानुसार स्थान या समय के पहले at का प्रयोग किया जाता है. जैसे, 

1) He dropped me at the station.
उसने मुझे स्टेशन पर छोड़ दिया. 

2) The class starts at 6.00.
कक्षा छह बजे शुरू होती है. 

3) I met him at the airport.
मैं उससे हवाई अड्डे पर मिला. 

4) There is someone at the door.
दरवाज़े पर कोई है. 

5) Why are you looking at me?
तुम मेरी ओर क्यों देख रहे हो? 

6) He is good at mathematics but dull at all other subjects.
वह गणित में अच्छा है, लेकिन बाकी विषयों में बुद्ध है. 

इस प्रकार विशेषण के बाद at का प्रयोग में' इस अर्थ से भी किया जा सकता है). 

7) The train was running at 150 kmph.
रेल प्रतिघंटा 150 कि.मी. की गति से दौड़ रही थी. 

8) He lost his sight at the age of) 90.
नब्बे साल की उमर में उसकी नज़र चली गई. 

9) I will wait for you at the talkies. 
मैं तुम्हारा टॉकीज पर इंतजार करूंगा. 

(यानी टॉकीज़ में अथवा टॉकीज़ के परिसर में जैसे, गेट पर वगैरह). 

अंतर देखें : 

I will wait for you in the talkies.
मैं तुम्हारा टॉकीज़ में (अंदर) इंतजार करूंगा.

सामान्यत: छोटे गाँवों के नाम से पहले at तथा बड़े शहरों के नामों से पहले in का प्रयोग किया जाता है. 

जैसे, 
i) He lives at Bhokar.
वह भोकर में रहता है. 

ii) He lives in Mumbai. 
वह मुंबई में रहता है.

एक ही वाक्य में निम्नानुसार दो स्थानों के नाम हों तो छोटे स्थान के पूर्व at तथा बड़े स्थान के पूर्व in का प्रयोग करें. 

जैसे,
He lives at Sadar in Nagpur. 
वह नागपुर में सदर में रहता है.

  1. at युक्त कुछ प्रचलित वाक्यांश
  2. at last अंत में
  3. at least कम से कम
  4.  at first प्रारंभ में 
  5. at times कभी कभी
  6. at a time एक वक्त में 
  7. at the/that time उस समय, तब 
  8. at best अधिक से अधिक 
  9. at any moment किसी भी क्षण

10. Before ( पहले )

1) Think before speaking.
बोलने से पहले सोचो. 

2) Before marriage, he was rich.
विवाह से पूर्व वह धनी था. 

3) He stood up before a crowd of 100,000 people to give a speech. 
एक लाख लोगों की भीड़ के सामने वह भाषण देने खड़ा हुआ.

11. Behind ( पीछे )

1) Who is behind your success?
तुम्हारी सफलता के पीछे कौन है? 

2) Our house is behind the post office. 
हमारा घर डाकखाने के पीछे है.

12. Below  ( नीचे )

1) The temperature had gone below 20°C yesterday.
कल तापमान 20 सें. से नीचे चला गया था. 

2) A sub-inspector is below an inspector.
उपनिरीक्षक निरीक्षक के नीचे होता है. 

3) They live below us.
वे हमारे नीचे (नीचे की मंज़िल पर) रहते हैं. 

4) Your name is below mine in the list. 
सूची में तुम्हारा नाम मेरे नीचे है.

13. Beneath ( नीचे )

1) I found this letter beneath the table.
मुझे यह पत्र टेबल के नीचे मिला. 

2) This action is certainly beneath you. 
यह हरकत निश्चय ही तुम्हें शोभा नहीं देती.

14. Beside ( बगल में )

1) He came and sat beside me.
वह मेरी बगल में आकर बैठा. 

2) My handwriting is poor beside yours. 
मेरी लिखावट तुम्हारी तुलना में खराब है.

15. Besides ( अलावा )

1) Do you read any other newspaper besides the Times of India?
क्या तुम टाइम्स ऑफ इंडिया के अलावा दूसरा कोई अख़बार पढ़ते हो? 

2) The shop is open every day besides Sunday.
रविवार सहित दुकान प्रतिदिन खुली रहती है. 

3) Everyone passed besides Hari.
हरि सहित सभी उत्तीर्ण हो गए. 

4) We can't afford biscuits, chocolates, cakes, et cetera - besides, these things are not healthy. 
हम बिस्किट, चॉकलेट, केक आदि नहीं खरीद सकते, इसके अलावा ये चीजें स्वास्थ्यप्रद भी नहीं होती.

16. Between ( बीच में )

1) This bus runs between Nanded and Parbhani
यह बस नांदेड़ और परभणी के बीच चलती है. 

2) Amravati lies between Akola and Nagpur.
अमरावती अकोला तथा नागपुर के बीच में है. 

3) The temperature will be between 30° and 35°C tomorrow.
कल तापमान 30 और 35 सें. के बीच होगा. 

4) We will have to choose between a fridge and a TV - we can't buy both at present.
हमे फ्रीज और टीवी इनमें से एक चुनना होगा. फिलहाल हम दोनों नहीं खरीद सकते. 

Between सामान्यत: दो के बीच में यह दर्शाने के लिये प्रयोग किया जाता निश्चित संख्या मन में हो तो दो से अधिक के बारे में भी between का प्रयोग
किया जा सकता है,

जैसे,

Pakistan lies between India, Afghanistan and Iran. 
पाकिस्तान भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच में स्थित है.

17. Beyond ( आगे / परे )

1) There is a small town beyond this mountain.
इस पर्वत के पार एक छोटा गाँव है. 

2) I have got nothing beyond this dress.
 इस पोषाक के अलावा मेरे पास कुछ भी नहीं है.

18. By ( द्वारा )

1) I prefer travelling by train.
मैं रेल से यात्रा करना पसंद करता हूँ.

2) We are going by car.
हम कार से जा रहे हैं. 

3) You can improve your English by reading English newspapers.
अंग्रेजी अखबार पढ़कर आप अपनी अंग्रेज़ी सुधार सकते हैं. 

4) I am a teacher by profession.
 मैं व्यवसाय से अध्यापक हूँ. 

5) This road will have been repaired by the end of this decade.
इस दशक के अंत तक यह सड़क दुरुस्त की जा चुकी होगी. 

6) Get back by 3 o'clock.
तीन बजे तक वापस आओ. 

7) Stand by me.
मेरे पास / मेरी बगल में खड़े रहो. 

8) I go by the post-office every day.
मैं प्रतिदिन डाकखाने के पास से जाता हूँ. 

9) This was done by Hari.
यह हरि के द्वारा किया गया. 

10) Multiply 4 by 7. 
चार को सात से गुणा करो.

19. During ( दौरान )

1) They lived abroad during the war.
युद्ध के दौरान वे विदेश में रहे. 

2) He goes swimming every day during summer. 
गर्मियों के मौसम में वह प्रतिदिन तैरने जाता है.

20. Except / But ( के अलावा )

1) The shop is open every day except Sunday. 
रविवार के अलावा दुकान हर रोज़ खुली रहती है. 

2) Everyone liked this plan except (for)/excepting one person.
एक व्यक्ति को छोड़कर यह योजना हरेक को पसंद आई. 

3) He can be anything but arrogant.
वह घमंडी के अलावा कुछ भी हो सकता है (= वह कुछ भी हो सकता है लेकिन घमंडी नहीं).

4) Everyone passed except Hari.
हरि के अलावा हर कोई उत्तीर्ण हो गया.  

संबंधसूचक अव्यय के बाद क्रिया आए तो क्रिया का ing रूप आता है. लेकिन except और but इन संबंधसूचक अव्ययों के बाद क्रिया का पहला रूप आता है. देखें :- 

1) We can do nothing except wait till tomorrow.
कल तक राह देखने के अलावा हम कुछ नहीं कर सकते. 

2) He does nothing but complain.
शिकायत करने के अलावा वह दूसरा कुछ नहीं करता. 

3) She can do anything except / but cook.
रसोई के अलावा वह कुछ भी कर सकती है.
 

21. For ( के लिये )

1) Are these books for sale?
क्या ये किताबें बिक्री के लिये हैं? 

2) V for victory.
वी यानी विजय. 

3) I don't go to him for various reasons.
मैं अलग अलग कारणों से उसके यहाँ नहीं जाता. 

4) I bought this house for Rs. 300,000. 
मैंने यह घर 300,000 रुपयों में खरीदा. 

5) I stayed in Mumbai for a week.
मैं मुंबई में एक सप्ताह रुका. 

6) Take this medicine for a month.
यह दवा महीना भर लें. 

7) I am going to buy him a bicycle for his ninth birthday.
मैं उसकी नौवीं वर्षगाँठ पर/के अवसर पर उसे एक साइकिल खरीद कर देने वाला हूँ. 

8) He has always voted for the Labour Party.
उसने हमेशा लेबर पार्टी को वोट दिया है. 

9) Are you for or against this decision?
तुम इस निर्णय के पक्ष में हो या विरोध में? 

10) They have just left for Mumbai.
वे अभी मुंबई के लिये निकले हैं. 

11) I haven't played football for about 10 years. 
'मैं लगभग दस साल से फुटबॉल नहीं खेला हूँ.

से' इस अर्थ में for यह संबंधसूचक अव्यय (निश्चित अथवा अनिश्चित) किसी भी अवधि दर्शानेवाले शब्द के साथ आता है. निश्चित अवधि यानी जैसे पाँच दिन, दस साल वगैरह. अनिश्चित अवधि यानी जैसे, बहुत देर, सालों वगैरह.


सामान्य भूतकाल के साथ for का प्रयोग समाप्त अवधि' दर्शाता है. 
जैसे, 

12) I worked in this company for six months.
मैंने इस कंपनी में छह महीने काम किया है. (यानी अब नहीं करता).

पूर्ण वर्तमानकाल में for का प्रयोग अभी भी जारी अवधि को दर्शाता है. जैसे, 

13) I have worked in this company for six months. 
मुझे इस कंपनी में काम शुरू किये छह महीने हो चुके हैं. 

(यानी अभी भी वहीं काम कर रहा हूँ) 

14) After that we remained silent, for we had nothing to talk
about. 
उसके बाद हम चुप हो गए क्योंकि बोलने के लिये हमारे पास कोई भी विषय नहीं था.


 (इस अंतिम वाक्य में  for समुच्चयबोधक अव्यय है).

22. From ( से )

1) He came back from Mumbai yesterday.
वह कल मुंबई से वापस आया. 

2) He took out a coin from his pocket.
उसने जेब से एक सिक्का निकाला. 

3) The office is open from 10 a.m. to / till 5p.m.
कार्यालय सुबह दस से शाम पाँच तक खुला रहता है... 

4) We got no answer from him.
हमें उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. 

5) I think he is from Nashik..
मुझे लगता है वह नासिक से / नासिक का है. 

6) Subtract 3 from 4.
चार में से तीन घटाओ. 

7) I am talking from my own experience.
मैं मेरे स्वयं के अनुभव के आधार पर बोल रहा हूँ. 

8) Nothing can save an arrogant person from destruction.
घमंडी आदमी को कोई चीज विनाश से नहीं बचा सकती. 

9) from here - यहाँ से, from within - अंदर से, from abroad - विदेश से.

23. In ( में )

1) He is doing an MA in English.
वह अंग्रेज़ी में एम. ए. कर रहा है. 

2) He is always in a hurry.
वह हमेशा जल्दी में रहता है.. 

3) I had gone to America in 1995.
मैं 1995 में अमरीका गया था. 

4) He was born in November.
उसका जन्म नवंबर में हुआ. 

5) Where do you live in Nagpur?
तुम नागपुर में कहाँ रहते हो? |
(उत्तर :- At Sadar - सदर में) 

6) We arrived in Mumbai at 5.30 a.m.
हम मुंबई सुबह 5.30 बजे पहुँचे. 

(देखें - We arrived at the hotel at 6a.m. हम होटल पर छह बजे पहँचे). 

7) Come in. - अंदर आओ.
Send him in. - उसे अंदर भेजो.

(यहाँ in क्रियाविशेषण है). 

In/into


सामान्यत: in एक स्थिति दर्शाने वाला संबंधसूचक अव्यय है. जैसे, कप में चाय है. और into एक गतिविधि / प्रवेश' दर्शाने वाला संबंधसूचक अव्यय है. जैसे, 

1) We got into the bus.
हम बस में चढ़े. 

2) He poured the tea into the cup.
उसने कप में चाय उंडेली. 
3) I looked into the box but found nothing.
मैंने बक्से में देखा लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला. 

4) Can you translate this sentence into English?
क्या तुम इस वाक्य का अंग्रेज़ी में अनुवाद कर सकते हो?

नोट :- Put इस क्रिया के साथ in / into किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है.


In / Within


अवधि दर्शक शब्द से पूर्व in का अर्थ के अंत में /उतनी अवधि में होता है. और। within का अर्थ वह अवधि समाप्त होने के पूर्व ऐसा होता है. 

1) I can run one kilometre in ten minutes. 
मैं एक किलोमीटर दस मिनिट में दौड़ सकता है.

(यानी मुझे एक किलोमीटर दौड़ने में दस मिनिट लगते हैं). 

2) I can run one kilometre within ten minutes. 
मैं एक किलोमीटर दस मिनिट के अंदर दौड़ सकता हूँ. 

(यानी एक किलोमीटर दौड़ने के लिये मुझे 10 मिनिट से कम समय लगता है).

3) I will come back in an hour.
मैं एक घंटे में वापस आऊंगा. 

4) I will come back within an hour.
मैं एक घंटे के अंदर वापस आऊंगा.

24. Inside ( अंदर )

1) What is inside this box?
इस बक्से में क्या है? 

2) It is not possible to get there inside an hour.
एक घंटे के अंदर वहाँ पहुँचना संभव नहीं है. 

3) We got there inside of 5 hours. 
हम वहाँ पाँच घंटे के अंदर पहुंचे.

25. Into ( के अंदर )

सामान्यत: in एक स्थिति दर्शाने वाला संबंधसूचक अव्यय है. जैसे, कप में चाय है. और into एक गतिविधि / प्रवेश' दर्शाने वाला संबंधसूचक अव्यय है.

जैसे

1) We got into the bus.
हम बस में चढ़े. 

2) He poured the tea into the cup.
उसने कप में चाय उंडेली. 

3) I looked into the box but found nothing.
मैंने बक्से में देखा लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला. 

4) Can you translate this sentence into English?
क्या तुम इस वाक्य का अंग्रेज़ी में अनुवाद कर सकते हो?

नोट :- put इस क्रिया के साथ in / into किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है.

26. Near / Near to 

1) Is there a hotel near here?
क्या यहाँ आसपास कोई होटल है? 

2) Don't go near that wire. 
उस तार के पास मत जाओ. 

3) Our house is near (to) the post office. 
हमारा घर डाकखाने के पास है.

4) This hotel is nearest (to) the station. 
यह होटल स्टेशन से सबसे निकट है.

27. Of ( का )

1) Who is the PM of India?
भारत का प्रधानमंत्री कौन है? 

2) It was the 15th of March.
 मार्च की 15 तारीख थी.

3) Delhi is to the north of Agra. 
दिल्ली आगरा के उत्तर में है..

4) I bought a kilo of mangoes.
मैंने एक किलो आम खरीदे.

5) I would like two litres of milk.
मुझे दो लीटर दूध चाहिये. 

6) Thousands of people attended the programme.
हजारों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.  

7) The glass is full of water. 
गिलास पानी से भरा है.

28. Off ( बंद )

1) Keep off the grass.
घास से दूर रहो. 

2) Has anyone taken my book off the table?
क्या किसी ने टेबल पर से मेरी किताब ली है? 

3) He fell off a tree.
वह पेड़ पर से गिर पड़ा. 

4) Take your feet off the chair.
कुर्सी पर से पैर हटाओ. 

5) I live (just) off the main road.
मैं मेन रोड के (बिलकुल) पास ही रहता हूँ..

6) He jumped off the bus.
वह बस में से कूदा. 

7) I am going to take a week off.
मैं (काम से) एक हफ्ते की छुट्टी/ का अवकाश लेने वाला हूँ. 

8) This fan is always off.
यह पंखा हमेशा बंद रहता है. 

9) Turn the tap off.
नल बंद करो.

29. On ( पर )

1) Excuse me, you are standing on my foot. 
 क्षमा करें, आप मेरे पैर पर खड़े हैं.. 

2) Can you stand on your head?
क्या तुम अपने सिर के बल खड़े रह सकते हो? 

3) My shop is on the Main Road.
मेरी दुकान मेन रोड पर है. 

4) Are you free on Sunday?
क्या तुम रविवार को खाली हो? 

(दिन से पहले on का प्रयोग किया जाता है) 

5) Are you free on Sunday morning?
क्या तुम रविवार की सुबह खाली हो? 

6). His birthday is on the 15th of January.
उसकी वर्षगाँठ 15 जनवरी को है.

(तारीख से पहले on का प्रयोग किया जाता है) 

7) He left on the afternoon of the 15th of January.
वह पंद्रह जनवरी की दोपहर में निकला.

(विशिष्ट तारीख की सुबह, दोपहर या शाम में ऐसा कहते समय on का प्रयोग किया जाता है). 

8) On investigation, we found that.... 
जाँच के उपरांत हमें यह पता लगा कि.....

9) These animals live on insects.
ये प्राणी कीड़े खाकर जीते हैं.

10) There are shops on both sides of the road.
सड़क के दोनों ओर दुकानें हैं. 

11) The light is on.
लाइट चालू है.  

12) Turn the tap on. 
नल चालू करो.

13) Is this the on switch?
क्या यह चालू करने का बटन है? 

On/Onto

Onto का प्रयोग गतिविधि दर्शाने के लिये किया जाता है. लेकिन on का प्रयोग स्थिति और गतिविधि दोनों को दर्शाने के लिये किया जा सकता है.

Ex. -

1) किताब टेबल पर है.
The book is on the table. 

2) यह किताब टेबल पर वापस रखो.
Put this book back on /onto the table. 

3) वह घोड़े के ऊपर कूदा (यानी कूदकर ऊपर गया).
He jumped onto the horse.  

4) उसने अपने बेटे को कंधे पर उठा लिया.
He lifted his son onto his shoulders.

30. Opposite ( विपरीत )

1) He was sitting opposite me. 
वह मेरे सामने बैठा था. (यानी मेरी ओर मुँह करके).

अंतर देखें : 
He was sitting in front of me. 
वह मेरे सामने बैठा था. 

(इसमें मेरे सामने' का अर्थ मेरी ओर मुँह करके अथवा पीठ करके कुछ भी हो सकता है).

 2) My house is opposite the post office. 
मेरा घर डाकखाने के सामने है. 

 3) Put a tick opposite/by/against/next to the correct answer.
सही उत्तर पर निशान लगाएँ.

31. Out Of  ( से बाहर )

1) He is out of town until March 8th.
आठ मार्च तक वह गाँव के बाहर है. 

2) I never went out of India.
मैं भारत के बाहर कभी नहीं गया. 

3) They came here out of curiosity.
वे यहाँ उत्सुकता के कारण आए. 

4) We helped them out of humanity.
हमने उनकी मानवता के नाते सहायता की. 

5) He got 100 out of 100 marks. 
उसे सौ में से सौ अंक मिले.

32. Outside ( बाहर )

1) No one knows him outside India.
उसे भारत के बाहर कोई नहीं पहचानता. 

2) There is a man waiting for you outside the classroom. 
कक्षा के बाहर एक आदमी तुम्हारा इंतजार कर रहा है.

33. Over ( समाप्त / ऊपर )

1) There was a notice over the door.
दरवाज़े पर एक सूचना थी. 

2) He put his hands over his eyes.
उसने अपने हाथ आँखों पर रख लिये. 

3) Packets of food are being dropped over the flood-hit villages.
बाढ़पीड़ित गाँव में भोजन के पाकिट डाले जा रहे हैं. 

4) I spoke to her over the phone.
मैंने उससे फोन पर बात की. 

5) I heard this over the radio.
मैंने यह रेडियो पर सुना.

6) Can you jump over this wall?
क्या तुम इस दीवार पर से कूद सकते हो? 

7) He was over 60 when he wrote that book.
उसने यह किताब लिखी तब उसकी उम्र 60 साल से ज्यादा थी. 

8) Any shirt in the shop costs over Rs. 500/
दुकान में के किसी भी शर्ट की कीमत 500 रुपये से ज़्यादा है. 

9) Do you know that man over there?
क्या तुम उस आदमी को पहचानते हो? 

10) Over the last two year period, I have learnt many new things.
पिछले दो सालों में मैंने बहुत सी नई बातें सीखी हैं.

11) There is a bridge over the river.
नदी पर पुल है. 

12) I travelled all over India.
मैंने पूरे भारत की यात्रा की. 

13) The exams are over at last. 
अंतत: परीक्षा समाप्त हुई. 

34. Past ( अतीत )

1) My shop is on the main road (just) past the Visawa Garden.
मेरी दुकान मेन रोड पर है. विसावा उद्यान से थोड़ा आगे. 

2) He is past 75 now. 
अब उसकी उम्र 75 साल से अधिक है.

3) It is five past seven.
 सात बजकर पाँच मिनिट हुए हैं. 

(हिंदी में समय बताते वक्त जब हम 'बजकर' कहते हैं, तब अंग्रेज़ी में उसके लिये past का प्रयोग किया जाता है). 

4) It is quarter past six. 
सवा छह बजे हैं.

35. Regarding/Concerning ( संबंधित /विषय में )

1) I want to ask you a question regarding your personal life.
'मैं तुमसे तुम्हारे निजी जीवन के बारे में एक प्रश्न पूछना चाहता हूँ. 

2) Do you have any information concerning the accident? 
क्या आपके पास दुर्घटना से संबंधित कोई जानकारी है?

36. Round ( गोल )

1) The earth moves round the sun.
पृथ्वी सूर्य के अतराफ घूमती है. 

2) People gathered round the site of the accident.
लोग दुर्घटना स्थल के चारों ओर जमा हो गए. 

3) There are beautiful trees all round /around their house.
उसके घर के चारों ओर सुंदर वृक्ष हैं. 

4) Their house has trees all round / around.
उनके घर के चारों ओर पेड़ हैं. 

5) He used to live around here two years ago.
दो साल पहले वह यहीं पास में रहता था. 

6) Don't turn round and round like this.
ऐसे गोल गोल मत घूमो. 

7) I turned round to see who was calling. 
कौन बुला रहा है यह देखने के लिये मैं पीछे मुड़ा.
 

 Daily Used English Words Part 2 ( 37-55 )

Today English

Today English

Hey I am Founder Or CEO Of This Website If You Have Any Question , You Can Contact On Email - [email protected]